UPI Payment: सवारियों को खुले पैसे के झंझट से मिलेगी मुक्ति, जल्द ही यूपीआई भुगतान से मिलेंगे रोडवेज बसों के टिकट

Dehradun : रोडवेज बसों का टिकट जल्द ही यूपीआई भुगतान से भी मिलेगा। परिवहन निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, रोडवेज बसों में कंडक्टर के लिए कैश में टिकट देना किसी सिरदर्द से कम नहीं है।
खुले पैसे का झंझट और कोविड के मुश्किल वक्त में हाथ से पैसे को टच करना भी किसी खतरे से खाली नहीं है। सवारियों को भी हमेशा खुले पैसे को लेकर परेशानी आती है। आज जहां छोटी से छोटी किराना की दुकानों तकमें यूपीआई से भुगतान होता है, वहीं रोडवेज बसों में सवारियों को टिकट के लिए कैश रखना पड़ता है। इन सभी झंझटों से मुक्ति दिलाने के लिए ही परिवहन निगम यूपीआई भुगतान शुरू करने जा रहा है।
निगम प्रबंधन के मुताबिक, कई रूटों पर कंडक्टर गलत टिकट वसूलने की जो कोशिश करते हैं, इस भुगतान के बाद वह भी बंद हो जाएगा। कंडक्टरों के लिए कैश कैरी करने की परेशानी तो खत्म होगी ही, टिकट का पैसा लेने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा। निगम प्रबंधन के मुताबिक, इस पर काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही यूपीआई से टिकट का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा। इससे सवारियां सीधे अपने मोबाइल से बार कोड स्कैन कर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगी।