
Dehradun: उत्तराखंड में बिजली की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आलम यह है इस सीजन बिजली की मांग का रिकॉर्ड स्तर काफी बढ़ गया है। मांग पहली बार 49.43 एमयू तक पहुंच गई। इस मांग को पूरा करने के लिए यूपीसीएल को बाजार से 14.67 एमयू बिजली बाजार से खरीदनी पड़ी।
वहीं, मंगलवार के लिए राज्य और केंद्र से कुल 34.76 एमयू बिजली उपलब्ध हुई। जो मांग 49.43 एमयू से काफी कम रही। इस कमी को पूरा करने के लिए 14.67 एमयू बिजली एनर्जी एक्सचेंज से खरीदी गई।
बता दें कि यूपीसीएल का दावा है कि मांग के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद भी बिजली का संकट नहीं रहेगा। मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली जुटा ली गई है।