
Dehradun: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर अब फिर से बढ़ता जा रहा है। आए दिन कम ही लेकिन मामले सामने आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 12 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 16 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। 96 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92563 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 1671 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। चार जिलों में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि राजधानी देहरादून जिले में सात, हरिद्वार व नैनीताल जिले में दो-दो और ऊधमसिंह नगर जिले में एक संक्रमित मिला है। जबकि किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। 16 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 88953 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।