
Dehradun: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर अब बढ़ने लगा है। कम ही संख्या में लेकिन लगातार इसके मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर चार जिलों में 12 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 18 मरीज ठीक हुए हैं। 97 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92681 हो गई है।
आपको बता दें कि देहरादून जिले में सात, हरिद्वार में तीन, अल्मोड़ा, नैनीताल जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। संक्रमितों की तुलना में अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं, जिससे सक्रिय मामलों में कमी आई है। वर्तमान में नौ जिलों में 97 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग अपने स्तर से भी इस वायरस से बचाव करें ताकि संक्रमण की दिव्य को फैलने से रोका जा सके।