News Articleउत्तराखंडदेहरादूनप्रशासनिक
Uttarakhand: मोहर्रम की रिहर्सल के दौरान हरिद्वार में मची अफरा तफरी, स्टंट कर रहा युवक आग लगने से झुलसा
Dehradun: मंगलवार को शहर में मोहर्रम का जुलूस निकालने के लिए लोग तैयारियां में जुटे हुए थे। इसी दौरान एक हादसा हो गया। जुलूस में स्टंट की रिहर्सल करना एक युवक को भारी पड़ गया। स्टंट के दौरान युवक आग की चपेट में आ गया, जिससे यहां अफरा तफरी मच गई। कुछ लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की। इन लोगों की सतर्कता से युवक की जान बच पाई।