Uncategorized

Uttarakhand fairs: प्रदेश में बड़े मेलों के आयोजन को बनेगा प्राधिकरण, महासू जागड़ा सहित ये मेले होंगे शामिल

Listen to this article

Haridwar :हरिद्वार कुंभ की तर्ज पर उत्तराखंड में बड़े मेलों के आयोजन के लिए मेला प्राधिकरण बनाया जाएगा। प्राधिकरण के अधीन कांवड़, देवीधूरा, नंदा देवी, महासू जागड़ा मेला समेत अन्य बड़े मेलों को शामिल किया जाएगा।  इसके लिए संस्कृति विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है।

प्रदेश में अभी तक सिर्फ कुंभ मेलेबड़े मेलों के आयोजन के लिए मेला प्राधिकरण बनाया जाएगा। प्राधिकरण के अधीन कांवड़, देवीधूरा, नंदा देवी, महासू जागड़ा मेला समेत अन्य बड़े मेलों को शामिल किया जाएगा।  इसके लिए संस्कृति विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष प्रदेश के बड़े मेलों के लिए प्राधिकरण बनाने की बात रखी थी। इसके चलते ही विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है।  उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार उत्तराखंड की प्राचीन संस्कृति की धरोहर है। इनके संरक्षण के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो