
देहरादून: चुनाव से पहले उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर आईएएस और पीसीएस अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है। कई सालों से एक ही विभाग की जिम्मेदारी देख रहे अफसरों को इधर उधर किया गया है। उत्तराखंड शासन ने मंगलवार देर रात 35 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। कई अफसरों से जिम्मेदारी लेकर दूसरे अफसरों को सौंपी गई है।
कल देर रात जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी, रमेश कुमार सुधांशु, अमित सिंह नेगी, आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, नितेश कुमार झा, सचिन कुर्वे, सौजन्या, हरवंश सिंह, बीवीआरसी पुरुषोत्तम, विजय कुमार यादव, सुशील कुमार, रविनाथ रमन, डॉ रंजीत कुमार सिन्हा, चंद्रेश कुमार यादव, विनोद कुमार सुमन, दीपेंद्र कुमार चौधरी, आनंद श्रीवास्तव, सुश्री रंजना, अहमद इकबाल, युगल किशोर पंत, रणवीर सिंह चौहान, नितिन सिंह भदोरिया, स्वाति एस भदोरिया, सुमन सिंह वल्दिया, प्रदीप सिंह रावत, सुरेश चंद जोशी, राजेंद्र कुमार, बीएल फिरमाल, बंशीधर तिवारी, चंद्र सिंह धर्मशक्तु, विनोद गिरी गोस्वामी, प्रकाश चंद दुमका, बंशी लाल राणा और श्याम सिंह राणा की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। देखें पूरी तबादला लिस्ट…