News Articleउत्तराखंडदेहरादूनप्रशासनिक
Uttarakhand News: सभी जिलों में कॉपरेटिव विलेज खोले जाएंगे, सहकारिता सम्मेलन में विभागीय मंत्री ने की घोषणा

Dehradun: प्रदेश के सभी जिलों में कॉपरेटिव विलेज स्थापित किए जाएंगे। ऐसा होने के बाद संबंधित गांव की आर्थिकी की प्रतिपूर्ति सौ प्रतिशत पैक्स समितियों की ओर से की जाएगी। किसानों को गांव में ही तमाम सुविधाएं पैक्स के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा आने वाले समय में सभी जिलों में सहकारिता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
बुधवार को दून विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में यह जानकारी सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 670 न्याय पंचायतों में ऋण वितरण के कार्य दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही छह अन्य पर्वतीय जिलों में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना शुरू की जाएगी।