Uttarakhand में फिर मौसम ले सकता है करवट, घने कोहरे के आसार

Uttarakhand: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट लिया है। जिसके चलते एक बार फिर से ठंड का सितम बढ़ साथ गया है।
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक और वरिष्ठ मौसम विज्ञानी बिक्रम सिंह के अनुसार 21 जनवरी से एक बार फिर पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। वही 21 से 23 जनवरी तक मैदानी क्षेत्रों में राजधानी दून समेत तमाम जिलों में बारिश हो सकती है। जबकि कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ जोरदार बर्फबारी के आसार हैं। जिसके कारण एक बार फिर से लोगों को बढ़ते ठंड का सितम सहना पड़ सकता है।
वही अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ जैसे जिलों में बारिश के साथ ही तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी होने की पूरी संभावना है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे।