
Dehradun: उत्तराखंड नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। यह कहना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का है। उन्होंने यह बात इंडियन पब्लिक स्कूल झाझरा में विद्यालयी शिक्षा विभाग के दो दिवस से शिक्षक चिंतन शिवर के शुभाराम के अवसर पर की।
इस दौरान सीएम ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण के लिए वाहन या फिर मासिक रूप से धन राशि उपलब्ध करने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूल में घटती छात्र की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की छात्र संख्या बढ़ाने की चुनौती और गुणवत्ता शिक्षा के उपाय पर इस से मंथन किया जाए।
आपको बता दे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य विद्यालयी शिक्षा के सभी स्तरों पर गुणवतपूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए श्रेष्ठ मानव का निर्माण करेगा।