उत्तराखंड की महिला खिलाड़ियों ने बढ़ाया राज्य का सम्मान, कर्नाटक से जीता प्रैक्टिस मैच
उत्तराखंड की ओर से पूजा ने छह ओवर में 18 रन देकर तीन, राघवी ने 7.5 ओवर में 12 रन देकर 2, लक्ष्मी बसेड़ा ने 6 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में उत्तराखंड की टीम ने 19.4 ओवर में नब्बे रन बनाकर नौ विकेट से मैच जीत लिया।

हाल ही मे उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम ने राज्या और पूरे देश का नाम रोशन किया है। महिला खिलाड़ीयों ने अपनी मेहनत और लगन से वो कामयाबी हासिल की है जो हर किसी के बस की बात नही है। कनार्टक के बैंगलुरु में चल रहे अंडर 19 गर्ल्स व ब्वाइज टीमों के विशेष शिविर में हुए प्रैक्टिस क्रिकेट मैच में गर्ल्स की टीम ने बाजी मारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, कर्नाटक क्रिकेट स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन व उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के बीच मैच का आयोजन किया गया था।जिसमे प्रैक्टिस मैच में उत्तराखंड की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
वहीं आपको बताते चलें कि, कनार्टक की टीम ने पहले खेलते हुए 39.1 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 87 रन बनाए। शीर्ष स्कोरर चंदासी के. ने 40 रन बनाए। उत्तराखंड की ओर से 26 रन अतिरिक्त दिए गए। हालांकि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने लगातार विकेट लेकर इस कमी को दूसरी टीम पर हावी नहीं होने दिया।
उत्तराखंड की ओर से पूजा ने छह ओवर में 18 रन देकर तीन, राघवी ने 7.5 ओवर में 12 रन देकर 2, लक्ष्मी बसेड़ा ने 6 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में उत्तराखंड की टीम ने 19.4 ओवर में नब्बे रन बनाकर नौ विकेट से मैच जीत लिया। नंदिनी कश्यप ने 25, ज्योतिगिरी ने नाबाद 37 व राघवी ने नाबाद 23 रनों का योगदान दिया।