उत्तराखंड की बेटी अंकिता की मौत, ये है पूरा मामला

Rishikesh: उत्तराखंड वासियों के लिए एक दुःखद खबर सामने आई है। देव भूमि कि बेटी अंकिता भंडारी अब इस संसार में नहीं रही। जिसके चलते उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, लोगों का कहना है कि अंकिता को इंसाफ मिल सके इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग आगे आएं और अपनी आवाज उठाए।
दरअसल, यमकेश्वर प्रखंड के गंगा भोगपुर स्थित रिसार्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में 18 सितंबर रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। शुरुआत से ही संदिग्ध प्रतीत हो रहा यह मामला अब राजस्व पुलिस से नागरिक पुलिस में ट्रांसफर कर दिया था।
आपको बता दें कि, युवती के स्वजन की ओर जताई गई अनहोनी की आशंका के चलते वहीं पुलिस ने रिसार्ट पर ताला जड़कर वहां मौजूद छह कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जबकि युवती की गुमशुदगी दर्ज कराने वाला रिसार्ट स्वामी तथा मैनेजर अभी तक पुलिस के सामने नहीं आए थे।
वहीं, अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और अन्य स्वजन गंगा भोगपुर पहुंचे थे। उन्होंने रिसार्ट के कर्मचारियों से पूछताछ की तो सभी के बयानों में विरोधाभाष मिला। जिस पर अंकिता के पिता ने रिसार्ट संचालक, मैनेजर तथा एक अन्य कर्मचारी पर संदेह जताते हुए राजस्व उप निरीक्षक को शिकायत दी थी। महिला आयोग की अध्यक्ष से की मुलाकात
स्वजन ने इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से भी मुलाकात कर इस मामले की छानबीन के लिए राजस्व पुलिस से नागरिक पुलिस में ट्रांसफर करने की मांग की थी।