Virat-Anushka: पत्नी अनुष्का के साथ विराट को वीडियो कॉल पर देखकर चिल्लाने लगे फैन्स, कोहली का ऐसा रहा रिएक्शन

भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला भारत ने आठ विकेट से जीता। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसोपारा क्रिकेट स्टेडियम में दो अक्तूबर को खेला जाएगा। पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फेल रहे। रोहित तो खाता भी नहीं खोल सके, जबकि विराट ने तीन रन बनाए। मैच के बाद भारतीय टीम जब स्टेडियम से बाहर निकली तो भारी संख्या में फैन्स स्टेडियम के बाहर अपने चहेते क्रिकेटर्स का इंतजार कर रहे थे। स्टेडियम से निकलकर फैन्स बस में सवार हुए और अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हो गए।
विराट कोहली जब बस में बैठे तो वह पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वीडियो कॉल पर थे। इसके बाद फैन्स ने खिड़की से ही उन्हें पुकारना शुरू किया और उनकी खिड़की के बाहर जमा हो गए। फैन्स से मिल रहा इतना प्यार देखकर विराट ने मोबाइल की स्क्रीन को फैन्स की तरफ घुमा दिया और हंसने लगे। वहीं, कप्तान रोहित ने भी फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।