News Articleउत्तराखंडउधम सिंह नगरराजनीति
ग्राम पंचायत रफीनगर के प्रधान पद के लिए मतदान आज

Udhamsinghnagar :रफीनगर में ग्राम प्रधान पद के लिए सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदान होगा, जिसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। रविवार को विकास खंड कार्यालय से पोलिंग पार्टी को मतदान स्थल के लिए रवाना किया गया। करीब 1108 मतदाता चुनाव मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।महिला ग्राम प्रधान पद के लिए आरक्षित सीट से कंचन रानी और नीलम रानी चुनाव मैदान में है। पूर्व में ग्राम पंचायत रफीनगर सीट अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी के लिए आरक्षित थी। आरक्षित प्रत्याशी न होने के कारण सीट पर चुनाव नहीं हो सका, इसके बाद से पद रिक्त चल रहा था। शासन स्तर पर पंचायतों में उपचुनाव की कवायद शुरू हुई तो ग्राम पंचायत रफीनगर की सीट को महिला ग्राम प्रधान के लिए आरक्षित किया गया।