
Uttarakhand: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य के कई ऐसे क्षेत्र है। जहां बारिश लगातार हो रही है। जिसके चलते ठंड का सितम भी काफी बढ़ गया है। दरअसल उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि तापमान में 3 से 7 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है। पर्वतीय और मैदानी दोनों क्षेत्रों में ठंडक बढ़ने से लोगों को काफी आपरेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वही इस दौरान उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि उत्तराखंड में प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के मौसम रहने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल जिलों के कुछ क्षेत्रों में आज भी भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि उत्तराखंड में 23 और 24 जनवरी को कहीं-कहीं कोल्ड डे की भी संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 25 और 26 जनवरी तक हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिले में सुबह के वक्त कोहरा और धुंध छाये रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।