
Dehradun: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का रुख बदल सकता है जी हां मौसम विभाग ने 19 जुलाई के साथ ही अब 20 जुलाई के लिए भी प्रदेश के सात जिलों में अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि इस दौरान मौसम विभाग के मुताबिक 19 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।
20 जुलाई को भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इन दोनों दिन राज्य के बाकी जिलों में भी कहीं कहीं बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।