
Dehradun: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में जल्द ही मौसम करवट ले सकता है। जी हां इसको लेकर अब उत्तराखंड में मौसम विभाग में 15 से 17 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
चार धाम यात्रा रूट सहित पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की आशंका भी है साथ ही मैदानी इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी।
आपको बता दें 16 और 17 जून को अधिकांश स्थानों में ठीक ठाक बारिश के आसार है नैनीताल चंपावत पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
18 जून को भी राज्य में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग में भारी बारिश की संभावना वाले जिलों में हल्का भूस्खलन चट्टान गिरने सड़के बंद होने नदी नालों में पानी भरने को लेकर चेतावनी जारी की है।