देहरादूनसामाजिक

Uttarakhand में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जगहों पर बारिश की संभावना

Listen to this article

Dehradun: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में मौसम का मिजाज जल्द ही बदलेगा। जी हां मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून समेत नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। जबकि मैदानी क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे। उन्होंने बताया कि पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से हवाओं का दबाव बन रहा है। जिसे बारिश हो सकती है।

उन्होंने बताया कि बारिश से अगले 24 घंटे में राजधानी दून समय रात से लेकर पहाड़ का तापमान में गिरावट आएगी। उधर देहरादून में डॉ राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े तमाम विभागों के अधिकारियों को अलर्ट को कहा है।

वहीं, दिन में दस्तक देने वाला है, ऐसे में आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाए। सभी एसडीएम को हिदायत दी गई कि वे अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे और किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं को संभालेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो