
Dehradun: उत्तराखंड में मौसम का रुख बदलने वाला है। जी हां मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की, तीव्र बारिश, ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान लगाया है। इतना ही नहीं बारिश और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 22 को भी कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश रहेगी। लेकिन कोई अलर्ट नहीं है। बाकी हिस्सें में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 23 व 24 को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
देहरादून के कुछ हिस्सों में बारिश देहरादून शहर में सोमवार को कुछ हिस्सों में बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है। मसूरी में हुई बारिश व ओलावृष्टि का असर दून घाटी में भी दिखा। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सामान्य रहा।