
Uttarakhand: पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय हो गया है। जिसके कारण उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है। इस कारण अब पहाड़ों में पहले से भी ज्यादा ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम के करवट के कारण मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं। सुबह से देहरादून सहित अन्य इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है।
आपको बता दें कि यमुनोत्रीधाम के साथ ही आसपास की चोटियों बंदरपूंछ, सप्त ऋषिकुंड, बालीपास, गरुड़ गंगा टॉप पर जमकर बर्फबारी हो रही है। दूसरी ओर धाम से लगे गांव खरशाली, जानकीचट्टी, नारायणपुरी, फूलचट्टी, बनास गांव क्षेत्र में भी हल्की बर्फ पड़ी है। मुनस्यारी में बुधवार रात से बारिश हो रही है और ऊंची चोटियों में हिमपात जारी है।