News Article
Weather Today Live: पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में कल भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में येलो अलर्ट

Weather Forecast Update UP, Uttarakhand Live News in Hindi: मानसून जाते-जाते दिल्ली-एनसीआर को जमकर भिगो रहा है। सामान्य तौर पर सितंबर में 108.5 मिमी बारिश होती है और अभी तक 58.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, गुजरात, ओडिशा और तेलंगाना के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है। आइए जानते हैं देश के अन्य हिस्सों में क्या है बारिश का हाल..
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड समारोह नहीं होगा
खराब मौसम के कारण 24 सितंबर को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड समारोह नहीं होगा। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो दिनों से लगातार हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि हर शनिवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाला समारोह कल (24 सितंबर, 2022) खराब मौसम के कारण नहीं होगा।