
Dehradun: उत्तराखंड में मौसम का रुख बदल सकता है। इसी कड़ी में बुधवार और शुक्रवार को भारी बारिश से राहत मिलेगी। दून में बुधवार को बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, तीन अगस्त को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि दोनों दिन मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इसके बाद पांच और छह अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं।
इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दून में बुधवार को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
वहीं, मंगलवार को दून में ओवरऑल 14 एमएम बारिश दर्ज की गई। करनपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 46 एमएम बारिश हुई। अधिकतम तापमान 32.7 और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा।