
Dehradun: उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। जी हां मानसून के दूसरे माह जुलाई के शुरुआती 10 दिन में इसने रफ्तार पकड़ी है। आपको बता दें प्रदेश में कई जिलों में अभी तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है पूरे प्रदेश में अभी तक सामान्य से 8 फ़ीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। जबकि बारिश के मामले में पिछले 10 दिनों में बागेश्वर जिला सबसे ऊपर है।
वहीं, चमोली जिला सामान्य से 94 टिहरी गढ़वाल सामान्य से 73 उत्तरकाशी सामान्य से 59 फ़ीसदी अली बारिश के साथ अन्य जिलों के मुकाबले बढ़त पर है।
इसके अलावा देहरादून रुद्रप्रयाग अल्मोड़ा पौड़ी जिले में भी अच्छी बारिश हुई है। बता दें कि प्रदेश में इस समय तक कुल मिलाकर 143.9 एम एम बारिश हुई है, जो आठ फीसदी अधिक है।