News Articleराजनीति
पश्चिम बंगाल: सरकार ने डीप सी पोर्ट का टेंडर निकाला, ग्रीनफील्ड बंदरगाह पर यह भारत में पहला पोर्ट होगा

पश्चिम बंगाल से जुड़ी कुछ परियोजनाओं के बारे में मंत्री फिरहाद हकीम ने जानकारी दी। मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि राज्य सरकार ने डीप सी पोर्ट का टेंडर निकाला। अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन कंपनी को ये टेंडर मिला है। ये भारत में पहला पोर्ट होगा, जो ग्रीनफील्ड बंदरगाह पर होगा। ये प्रोजेक्ट 25000 करोड़ रुपए का है। यह 25000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
मदन मित्र ने भाजपा को घेरा
इस बीच टीएमसी विधायक मदन मित्र ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि भाजपा यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि वे बंगाल के गुंडे हैं। मैंने कहा कि अगर पुलिस पर पत्थरबाजी जैसी बातें चलती रहीं तो यह वीरतापूर्ण नहीं बल्कि कायरतापूर्ण कृत्य है। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं बम फेंकूंगा।