News Articleउत्तराखंडनैनीतालसामाजिक

ऐसा क्या हुोा कि 60 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने राशन कार्ड किए सरेंडर ?

Listen to this article

Nainital :फ्री में सरकारी राशन खाने वालों पर सख्ती के बाद अपात्र तेजी से राशन कार्ड सरेंडर करा रहे हैं। ‘अपात्रों को न, पात्रों को हां’ अभियान के तहत प्रदेश में अब तक प्रदेश में 60 हजार से अधिक अपात्रों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कराए हैं। विभाग ने 30 जून तक राशन कार्ड जमा कराने का समय दिया है। इसके बाद विभाग अपात्र लोगों पर कार्रवाई करेगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और राज्य खाद्य योजना (एसएफवाई) के तहत खाद्य विभाग में अपात्र कार्डधारकों के राशन कार्ड जमा कराए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 60,123 कार्डधारकों ने अपने राशन कार्ड जमा करा दिए हैं। फ्री राशन ले रहे अपात्र कार्रवाई के डर से अपने राशन कार्ड सरेंडर करा रहे हैं। 16000 से कम मासिक आय वालों को एनएफएसए के तहत पीएचएच (प्राथमिकता घरेलू) और अंत्योदय श्रेणी का कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलाव जिन लोगों की वार्षिक आय पांच लाख रुपये है, उन्हें एसएफवाई श्रेणी में शामिल किया जाएगा। प्रदेश में पौड़ी गढ़वाल में सबसे अधिक 11259 और उत्तरकाशी में सबसे कम 607 उपभोक्ताओं ने राशन कार्ड जमा कराए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो