
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक लेटर लिखा है। इस लेटर में पार्क में लिखा है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर अफगानिस्तान में छिपा है उसे गिरफ्तार कर लो। पाकिस्तान ने कहा कि मसूद अजहर के नंगरहार और कुनार इलाकों में छुपने की संभावना है। इसलिए उसे ढूंढ कर गिरफ्तार कर सूचित किया जाना चाहिए यही नहीं पाकिस्तान के खुफिया विभाग ने अजहर के संभावित ठिकानों के बारे में भी जानकारी शेयर की है।
अफगानिस्तान का ये आया रिएक्शन
पाकिस्तान के इस लेटर पर अफगानिस्तान ने अब प्रतिक्रिया जताई है उसने पाखी ऐसी किसी चिट्ठी से इनकार किया है तालिबान सरकार के सीनियर लीडर और संयुक्त राष्ट्र में स्थाई प्रतिनिधि सोहेल शाहीन ने कहा है कि हमें अफगानिस्तान में मसूद अजहर की मौजूदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं है हम अपने देश में ऐसे किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं करते हैं।
आपको बता दें कि उज्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद आ में 15-16 सितंबर को एसपीओ की बैठक होने वाली है इस बैठक में भारत आतंक के खिलाफ एक्शन की बात उठा सकता है तो क्या इसी संभावना को देखते हुए पाकिस्तान ने अजहर की गिरफ्तारी की मांग उठाई है मसूद अजहर के आतंकी करतूतों को लेकर भारत हमेशा से पाकिस्तान को आगाह करता रहा है पाकिस्तान के होने के सबूत भी देता रहा है लेकिन भाजपा और उनके सियासी जोरदार ओं को बात समझ नहीं आई।