बागेश्वर में नदी में नहाते समय दो भाइयों समेत चार बच्चे डूबे, तीन का शव बरामद

बागेश्वर : कपकोट में सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। क्षेत्र के गोगीना गांव में बर्थी गधेरे (छोटी नदी) में नहाते समय चार किशोर डूब गए। जिला प्रशासन ने खबर लिखे जाने तक तीन शव निकाल लिए हैं। एक की खोजबीन जारी है। मृतकों का पोस्टमार्टम घटना स्थल पर कराने की मांग है। गांव के चार बच्चे डूबने से गांव में कोहराम मच गया है।
कपकोट तहसील के गोगिना गांव में सोमवार की सुबह हृदय विदारक घटना हुई। घर से नाश्ता करने के बाद चार किशोर नहाने के लिए स्थानीय बर्थी गधेरे की तरफ चले गए। इसमें तीन बच्चे हल्द्वानी में पढ़ते हैं। वह अवकाश पर इस दौरान घर आए हुए थे। जबकि एक अन्य स्थानीय बच्चे भी उनके साथ नहाने चले गए। गधेरे में बने तालाब में चारों डूब गए। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों ने तीन किशोरों को पानी से बाहर निकाल लिया है। एक किशोर को प्रशासन की टीम खोज रही है। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ, मास्टर ट्रेनर की टीम घटना स्थल रवाना कर दी है। चौथे बच्चे को खोजने का प्रयास जारी है।