News Articleउत्तराखंडनैनीतालसामाजिक
क्यों नगर निगम पर शासनादेश का उल्लंघन करने का लगा आरोप?

Nainital : पार्षद रोहित कुमार के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को स्वच्छता समिति के कर्मियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सीएम के नाम से प्रेषित ज्ञापन में नगर निगम पर शासनादेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। साथ ही शासनादेश के अनुसार 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय देने की मांग की है।
स्वच्छता समिति और आउटसोर्स सफाई कर्मियों ने पार्षद रोहित कुमार के साथ नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सीएम ने सफाई कर्मियों को प्रतिदिन 500 रुपये मानदेय घोषणा की थी। कहा कि इसका शासनादेश भी हो गया लेकिन नगर निगम बढ़ा हुआ मानदेय नहीं दे रहा है।
इस दौरान अमित कुमार, विजय पाल, अमित कुमार, मुकेश, सिद्धार्थ, चंदन, राजेश, प्रमोद, रतन, मुकुल, अरुण, आशीष, अशोक आदि मौजूद रहे।