News Articleउत्तराखंडनैनीताल
जंगली हाथी ने गांव में घुसकर जमकर मचाया उत्पात

Nainital :कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के अंतर्गत वन ग्राम आमडंडा खत्ता में आज सुबह अचानक एक जंगली हाथी ने गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया इतना ही नहीं हाथी ने ग्रामीणों की खेत में खड़ी गेहूं की फसल को भी पूरी तरह रौंद दिया ।,वही हाथी के आतंक को लेकर ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए और उन्होंने हाथी को भगाने का काफी प्रयास किया लेकिन हाथी मौके पर ही मौजूद रहा जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहनों के होरन बजाने की साथ ही आग जलाकर शोर मचाया। तब हाथी जंगल की ओर चला गया,।वही घटना के बाद विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना करते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।वहीं ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से मुआवजा देने के साथ ही हाथी के आतंक से निजात दिलाने की भी मांग की है।हालांकि हाथी के आतंक के बाद ग्रामीण काफी दहशत में है।,,