
Auli: औली का अंतरराष्ट्रीय स्लोप आखिरकार राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के लिए तैयार है। वही आज यानी की सोमवार से राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत हो गई है। वही खेलों में प्रतिभाग करने वाली सभी राज्यों की टीमें यहां पहुंचीं हैं। प्रतियोगिता में 16 राज्यों सहित 19 टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं।
आपको बता दे कि औली में इस बार मौसम ने भी करवट ली। जिसके चलते जमकर बर्फबारी हुई। इस कारण आयोजकों के चेहरे भी खिल उठे। वही रविवार को पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और स्की एंड स्नो बोर्ड खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। गौरतलब है कि जीएमवीएन के स्नो टेक्नीशियन ने बर्फ से लकदक डेढ़ किमी लंबे नंदादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप को खेलों के लिए तैयार किया है। इसी ट्रेक पर खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। वहीं 16 राज्यों के एथलीटों की टीमें भी यहां पहुंच चुकी हैं, जिसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-और बालिका वर्ग के एथलीट शामिल हैं।