News Articleउत्तराखंडउधम सिंह नगरसामाजिक

श्रमिकों के बच्चों ने श्रम भवन में किया प्रदर्शन

Listen to this article

UdhamSinghNagar:श्रमिकों के बच्चों ने बाल सत्याग्रह कर श्रम भवन परिसर में प्रबंधन व शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। एलान किया कि अगर कुमाऊं कमिश्नर की ओर से दिए गए आश्वासन पर भी दो दिन में न्याय नहीं मिला तो श्रम भवन में बाल पंचायत की जाएगी।

सोमवार को सिडकुल की इंटरार्क कंपनी में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों ने प्रदर्शन किया। एक श्रमिक की बेटी प्रतिमा दूबे ने कहा कि तीन महीने से उसके पापा को वेतन नहीं मिला, जिस पर उसे स्कूल से निकाल दिया गया है। अब अन्य लोगों को भी स्कूल की ओर से फीस भरने के नोटिस मिल रहे हैं। बच्चों ने कहा कि एक जून को नैनीताल में कमिश्नर के कार्यालय के सामने बाल सत्याग्रह कर प्रदर्शन किया गया। कहा कि कमिश्नर दीपक रावत ने उन्हें दो दिन के भीतर कंपनी की तालाबंदी खुलवाने व तीन महीने का वेतन दिलाने का आश्वासन दिया है। चेतावनी दी कि दो दिन के भीतर मांग पूरी नहीं हुई तो आठ जून को बाल पंचायत होगी। साथ ही उत्कर्ष, महिमा, श्रेया, भूमिका, कुमकुम, अभिनंदन, आयुष, नीलेश, प्रशांत आदि ने भी लोगों को संबोधित किया।

वहां इंटरार्क मजदूर संगठन के अध्यक्ष दलजीत सिंह, महामंत्री सौरभ कुमार, पान मोहम्मद, लक्ष्मण सिंह, कैलाश भट्ट गौरव शर्मा, आकाश मिश्रा आदि थे।

कोट-
श्रम सचिव की ओर से मिले पत्र को वैधानिक तरीके से परीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। – बीवी श्रीधर, एचआर एडमिन, इंटार्क कंपनी।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो