
Dehradun: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में मौसम का रुख बदला हुआ है। जी हां 4 जिलों में रविवार यानी की 3 जुलाई को भारी बारिश के असर दिख रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून नैनीताल चंपावत बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है।
बता दे यमकेश्वर में 40, मसूरी में 32.5, कर्णप्रयाग में 21.5, लोहाघाट में 18 एम एम बारिश दर्ज की गई है। वही इस संबंध में मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की सोमवार को भी प्रदेश में कहीं कहीं बारिश की संभावना है साथ ही बौछार भी हो सकता है।